त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : जौनपुर जनपद में शुरू हुआ नामांकन, 15 अप्रैल को होगा मतदान 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गयी हैं। इस वर्ष चुनाव आयोग ने प्रथम चरण में प्रदेश के सभी मंडलों के एक-एक जनपद में मतदान का निर्णय किया है। इसी क्रम में वाराणसी मंडल के जौनपुर जनपद में आगामी 15 अप्रैल को मतदान होने हैं। ऐसे में शनिवार से जौनपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गए। नामांकन के लिए आये लोगों को थर्मल स्कैनिंग और हैण्ड सेनेटाइज़ेशन के बाद ही नमानकन स्थल पर प्रवेश मिल रहा है। 
 

जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गयी हैं। इस वर्ष चुनाव आयोग ने प्रथम चरण में प्रदेश के सभी मंडलों के एक-एक जनपद में मतदान का निर्णय किया है। इसी क्रम में वाराणसी मंडल के जौनपुर जनपद में आगामी 15 अप्रैल को मतदान होने हैं। ऐसे में शनिवार से जौनपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गए। नामांकन के लिए आये लोगों को थर्मल स्कैनिंग और हैण्ड सेनेटाइज़ेशन के बाद ही नमानकन स्थल पर प्रवेश मिल रहा है। 

जनपद के 21 ब्लाकों में प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत पद के भावी उम्मीदवार नामांकन के लिए पहुँच रहे हैं। वहीं कलेक्ट्रेट स्थित सीआरओ कोर्ट में जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन हो रहे हैं।  

ज़िले के सभी ब्लाकों पर उम्मीदवारों की भीड़ देखने को मिल रही है। बता दें कि जिले में कुल 1740 ग्राम पंचायतों में चुनाव होना हैं। इसमें ग्राम प्रधान की 1740, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के 2027 और ग्राम पंचायत सदस्यों के 21544 पद हैं। नामांकन प्रक्रिया 4 अप्रैल तक चलेगी। इसके बाद नामांकन पत्र की जांच और नाम वापसी के बाद चुनाव चिह्नों का आवंटन होगा।

15 अप्रैल को 5106 बूथों पर एक साथ मतदान होना है। पुलिस प्रशासन सकुशल चुनाव संपन्न कराने में जुटा है। सभी ब्लाकों पर पुलिस फ़ोर्स मुस्तैद है और निर्वाचन अधिकारी सहित पुलिस अधिकारी लगातार चक्रमणशील हैं।