पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने एक लाख रुपए की पुरस्कार राशि कैश वैन गार्ड के परिजनों को देकर किया सम्मानित

 

जौनपुर।  बक्शा थानान्तर्गत धनियामऊ बाजार में  विगत 9 अगस्त को हुए कैश वैन से लूट में असफल होने पर कैश वैन गार्ड रामअवध चौबे को गोली मारकर हत्या करने की घटना में शामिल दो बदमाशों को 12 घंटे के अंदर मुठभेड़ के दौरान ढेर किये जाने वाले जांबाज पुलिस टीम को उत्तर प्रदेश सरकार ने एक लाख रुपये की धनराशि से पुरस्कृत किया है। 

पुरस्कृत टीम ने गार्ड के परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए पुरस्कार राशि एक लाख रुपये पीड़ित परिवार को देने का अनुरोध पुलिस अधीक्षक जौनपुर से किया, जिसपर पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय साहनी ने गुरुवार को पीड़ित के परिजनों को पुलिस लाइन जौनपुर में  एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।