जौनपुर में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद बवाल, कई पुलिसकर्मी घायल
जौनपुर। पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत का मामला सामने आने के बाद जौनपुर के बक्शा थानाक्षेत्र में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों द्वारा किये गए बवाल और पथराव में दरोगा समेंत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर जमकर आरोप लगाया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने थानाध्यक्ष सहित 3 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए है। एसपी के अनुसार हिरासत में मृत युवक के ऊपर लूट का आरोप था और उसके पास से लूट का माल और मोबाइल बरामद हुआ था तबियत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुरुवार की रात बक्शा थाना क्षेत्र के चक मिर्जापुर गांव के रहने वाले कृष्णा को गिरफ्तार किया था और सुबह उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने जमकर बवाल काटा और चक्काजाम कर दिया। चक्का जाम को छुड़वाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया जिसमे कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। परिजनों के अनुसार पुलिस कृष्णा को उठाया हमने जब थाने पर पूछा तो कहा गया कि हमें नहीं पता उसे एसटीएफ ने उठाया है और फिर रात में उसे जिला अस्पताल में लाकर छोड़ गए।
इस सम्बन्ध में एसपी जौनपुर राजकरन नय्यर ने बताया कि 1 फरवरी 2021 को मोहनलाल यादव की तहरीर पर बक्शा थाना क्षेत्र के शिवगुलामगंज में रुपये से भरे बैग की लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा अपराध संख्या 33/2021 की विवेचना के दौरान गुरुवार की रात कृष्णा यादव उर्फ पुजारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एसपी की माने तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए लूट के पैसे में से 64 हजार रुपये बरामद करवाए थे। इतना ही नही उसके घर से 13 लूट के मोबाइल भी बरामद किये गए थे।
एसपी ने बताया कि रात्रि के समय कृष्णा ने पेट दर्द की बात बताई जिसके बाद पुलिस उसे बक्शा CHC पर ले गई जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चूंकि मौत पुलिस अभिरक्षा में हुई है इस लिए पैनल लगा कर पीएम कराया जा रहा है और मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दिया गया है। जांच प्रभावित ना हो इस लिए एसओ बक्शा समेत 3 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।