वाराणसी से शवदाह करके लौट रहे शवयात्रियों की पिकअप ट्रक से टकराई, 7 की मौत, 5 गंभीर 

जनपद के जलालपुर थानाक्षेत्र के त्रिलोचन बाजार में देर रात जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर हुए भीषण हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी। शवदाह करके लौट रहे सरायख्वाजा थानाक्षेत्र के शवयात्रियों की पिकअप गाड़ी की टक्कर तेज़ रफ़्तार ट्रक से होने से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीँ 5 गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। 
 

जौनपुर। जनपद के जलालपुर थानाक्षेत्र के त्रिलोचन बाजार में देर रात जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर हुए भीषण हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी। शवदाह करके लौट रहे सरायख्वाजा थानाक्षेत्र के शवयात्रियों की पिकअप गाड़ी की टक्कर तेज़ रफ़्तार ट्रक से होने से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीँ 5 गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। 

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और शवों को पोस्टमार्टम हॉउस भेजवाया वहीं घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा। घटना पर जौनपुर डीएम मनीष कुमार वर्मा व एसपी राज करन नय्यर ने जिला अस्पताल जाकर घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिया और मृतकों के स्वजनों के प्रति संवेदना जताई। वहीं एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी सिटी डाक्टर संजय कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार ज़िले के सरायख्वाजा थानाक्षेत्र के बसारतपुर जलालपुर गाँव की निवासी धनदेई देवी (106) की मौत सोमवार की सुबह हुई थी। उनके शवदाह के लिए उनके नाती धर्मेंद्र यादव के साथ गाँव के डेढ़ दर्जन लोग एक पिकअप पर सवार होकर वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पहुंचे थे। मणिकर्णिका घाट पर शवदाह के बाद देर रात वापस लौट रहे थे। 

करीब तीन बजे उनका वाहन जैसे ही त्रिलोचन बाज़ार के पहले लहंगपुर पहुंचा था की सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी।  इस टक्कर में वाहन के परखचे उड़ गए।  इस हादसे में पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दो ने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। 

जौनपुर पुलिस के अनुसार, पिकअप सवार राम कुमार यादव (74), अमर बहादुर यादव (60), कमला प्रसाद यादव (60), दल सगार यादव (47), मुन्नी लाल यादव (39) की मौके पर ही मौत हो गई। इंद्रजीत यादव (49) ने जिला अस्पताल और समर बहादुर यादव (42) ने बीएचयू ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया। मरने वालों में दो सगे भाई भी है।