जौनपुर : पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को लगी गोली, गिरफ्तार

जलालपुर थाना पुलिस व स्वाट टीम ने गत मंगलवार की रात मुठभेड़ में गोली से घायल हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वहीं इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी जख्मी हो गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो देशी तमंचे, दो कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक स्कूटी बरामद किया।
 
 

जौनपुर। जलालपुर थाना पुलिस व स्वाट टीम ने गत मंगलवार की रात मुठभेड़ में गोली से घायल हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वहीं इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी जख्मी हो गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो देशी तमंचे, दो कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक स्कूटी बरामद किया।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि, गत मंगलवार को जलालपुर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा सुरहुरपुर मे संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनो की चेकिंग की जा रही थी। उसी समय एक मोटर साइकिल आते हुए दिखाई दी ,जिसे रोकने का इशारा किया गया। जिसके बाद मोटर साइकिल चालक ने पहले गाड़ी की रफ्तार धीमी की और फिर अचानक तेज कर भागने लगे।  शक होने पर पुलिस बल ने मोटर साइकिल का पीछा किया। जिसके बाद बदमाश पुलिस बल पर फायर करते हुए भागने लगे।

उन्होंने आगे बताया कि पीछा करते हुए सुरहुरपुर से नहोरा के बीच स्तिथ पुल के समीप पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में दो अभियुक्त सौरभ गुप्ता व रंजीत गौतम उर्फ राजा निवासी जौनपुर घायल हो गए। इस मुठभेड़ में कॉन्स्टेबल विकास सिंह बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने घायल दोनों अभियुक्तों व विकास सिंह को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो तमन्चा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस 315 बोर व एक स्कूटी बिना नम्बर की बरामद की।  

 

बता दें कि पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 व 3/25 आर्म्स एक्ट  मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही जौनपुर और प्रतापगढ़ के थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है।
 


 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह,इंस्पेक्टर स्वाट टीम आदेश कुमार त्यागी,हेड कॉन्स्टेबल अजय सिंह यादव,कॉन्स्टेबल संजय यादव,  कॉन्स्टेबल सोनू निषाद, कॉन्स्टेबल दीपक मौर्य, कॉन्स्टेबल सुनील  यादव, कॉन्स्टेबल आनन्द सिंह,कॉन्स्टेबल विकास सिंह ने भूमिका निभाई।