जौनपुर : बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने किया नामांकन, लड़ेंगी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद आज से प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गए। इसी क्रम में शनिवार को जौनपुर के बाहुबली व पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की पत्नी श्रीकला धनन्जय रेड्डी सिंह ने सिकरारा विकास खण्ड के वार्ड 45 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया।
Apr 3, 2021, 16:13 IST
वाराणसी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद आज से प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गए। इसी क्रम में शनिवार को जौनपुर के बाहुबली व पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की पत्नी श्रीकला धनन्जय रेड्डी सिंह ने सिकरारा विकास खण्ड के वार्ड 45 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया।
कलक्ट्रेट परिसर के कोर्ट न 14 में उनके साथ एक प्रस्तावक व एक अधिवक्ता सहित एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु मौजूद रहे।
सीआरओ/रिटर्निग ऑफिसर राजकुमार द्विवेदी की मौजूदगी में उन्होंने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा का वादा किया।