जौनपुर : सिटी रेलवे स्टेशन के पास गोली मारकर सभासद की हत्या  

सोमवार की रात हौसला बुलंद बदमाशों ने दुःसाहसिक तरीके से लाईन बाजार थानाक्षेत्र स्थित सिटी रेलवे स्टेशन के पास सभासद की गोली मारकर हत्या कर दी। सैदनपुर वार्ड के सभासद बाला लखंदर यादव सिटी स्टेशन के पास ही रहते हैं, जिस वक़्त उन्हें गोली मारी गयी वो बाहर टहल रहे थे। गोली की आवाज़ सुनकर आस पास के लोग दौड़े और घायल सभासद को अस्पताल ले आये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
 

जौनपुर। सोमवार की रात हौसला बुलंद बदमाशों ने दुःसाहसिक तरीके से लाईन बाजार थानाक्षेत्र स्थित सिटी रेलवे स्टेशन के पास सभासद की गोली मारकर हत्या कर दी। सैदनपुर वार्ड के सभासद बाला लखंदर यादव सिटी स्टेशन के पास ही रहते हैं, जिस वक़्त उन्हें गोली मारी गयी वो बाहर टहल रहे थे। गोली की आवाज़ सुनकर आस पास के लोग दौड़े और घायल सभासद को अस्पताल ले आये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

घटना की सूचना पर एएसपी सिटी सहित भारी पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंची और बदमाशों को पकड़ने में लग गयी है। एएसपी डॉ संजय कुमार ने बताया कि हम सभी पहलू पर जांच कर रहे हैं।  सभासद प्रापर्टी डीलिंग का कार्य करते थे और उनके ऊपर भी कई मुकदमें दर्ज हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिटी स्टेशन मोहल्ला निवासी बाला लखंदर यादव (45) सैदनपुर वार्ड के सभासद थे। सोमवार की रात साढ़े आठ बजे वह सिटी स्टेशन के पास टहल रहे थे। इसी दौरान पहुंचे बदमाशों ने बाला यादव को लक्ष्य कर फायर कर दिया। सीने में गोली लगने से बाला वहीं गिर पड़े। लोग उन्हें अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद साथ आए लोग इमरजेंसी में हंगामा करते हुए शव अपने साथ ले गए। 

 घटना की सूचना पर लाइन बाजार एसओ योगेंद्र यादव, शहर कोतवाल संजीव मिश्र सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंची। एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की। शहर में जगह-जगह नाकेबंदी कर तलाशी भी शुरू की गई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिल सका।