जौनपुर : थाना बरसठी पुलिस ने चार वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जौनपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बरसठी थाना पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
इंस्पेक्टर श्यामदास वर्मा ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त योगेन्द्र पुत्र, राहुल सोनकर, बाउल सोनकर, राजू सोनकर निवासी जौनपुर को पल्टूपुर मोड के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके घर के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया।
बता दें कि, गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले से थाना बरसठी में आईपीसी की धारा 147/148/323/304 के तहत मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर श्यामदास वर्मा, सीनियर सब इंस्पेक्टर राजकुमार यादव, कॉन्स्टेबल गोविन्द प्रसाद, कॉन्स्टेबल विजय प्रताप ने भूमिका निभाई।