पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश में जौनपुर पुलिस ने की कालीकुत्ती स्थित आवास पर छापेमारी
जौनपुर। हाल ही में ज़मानत पर छूटे और लखनऊ में हुए अजीत हत्याकांड में आरोपी बाहुबली और पूर्व सांसद धंनजय सिंह की तलाश यूपी पुलिस ने एक बार फिर शुरू कर दी है। जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में जौनपुर पुलिस ने पूर्व सांसद के कोतवाली थानांतर्गत कालीकुत्ती आवास पर सघन छापेमारी की। इस दौरान पुलिस और पीएसी के जवानों ने घर का कोना-कोना चेक किया।
छापेमारी के दौरान धनंजय सिंह की पत्नी एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू के साथ सीआरओ कोर्ट में जिला पंचायत सदस्य के लिए सिकरारा तृतीय वार्ड नंबर 45 से अपना नामांकन दाखिल कर रही थीं।
मऊ के मोहम्दाबाद के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सिंह की लखनऊ में हुई हत्या में नाम आने के बाद धनंजय सिंह ने साल 2017 में खुटहन थानाक्षेत्र में हुई एक घटना में अपनी ज़मानत तोड़वा के सरेंडर कर दिया था। इस मामले में एक बार फिर कोर्ट ने उन्हें ज़मानत पर रिहा किया है, जिसके बाद अजीत सिंह हत्याकांड में उनकी तलाश पुलिस ने फिर तेज़ कर दी है।
इसी क्रम में जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कालीकुत्ती स्थित पूर्व सांसद के आवास पर उनकी तलाश में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीम को वहां कुछ नहीं मिला। 45 मिनट के सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस टीम वहां से रवाना हो गयी।