जौनपुर पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत रामपुर थाना पुलिस ने शनिवार को दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की।
जौनपुर। अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत रामपुर थाना पुलिस ने शनिवार को दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की।
सब इंस्पेक्टर गोविन्द देव मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त परवेज और साहिद निवासी भदोही को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के कब्जे से 2 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 41/411 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर गोविन्द देव मिश्रा, सब इंस्पेक्टर रामभवन यादव, हेड कॉन्स्टेबल अमित राय, हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश यादव ने भूमिका निभाई।