जौनपुर पुलिस ने अपहरण के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, अपहृता बरामद
अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को अपहरण के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से अपहृता को बरामद किया।
Updated: Jul 30, 2021, 20:35 IST
जौनपुर। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को अपहरण के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से अपहृता को बरामद किया।
सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त रिंकू निवासी जौनपुर को कोठवार बाजार जौनपुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से अपहृता को बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार गुप्ता, कॉन्स्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, महिला कॉन्स्टेबल सरिता सिंह ने भूमिका निभाई।