जौनपुर पुलिस ने डकैती की साजिश रच रहे पांच शातिर अपरधियों को किया गिरफ्तार
वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चंदवक थाना पुलिस ने मंगलवार को कर्रा कालेज के पास से कस्बा बजरंग नगर में सोने चांदी की दुकान में डकैती की योजना बना रहे पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर और तीन बांस की लाठी व एक चौकोर लोहे का पाइप बरामद किया।
जौनपुर। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चंदवक थाना पुलिस ने मंगलवार को कर्रा कालेज के पास से कस्बा बजरंग नगर में सोने चांदी की दुकान में डकैती की योजना बना रहे पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर और तीन बांस की लाठी व एक चौकोर लोहे का पाइप बरामद किया।
इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कर्रा कालेज के पास से कस्बा बजरंग नगर में सोने चांदी की दुकान में डकैती की योजना बना रहे अभियुक्त अनुज कुमार यादव निवासी गाजीपुर, अभिजीत मिश्रा निवासी मऊ, मोनू यादव निवासी मऊ, सत्येन्द्र सिंह निवासी गाजीपुर को मंगलवार दोपहर करीब देर रात 2.05 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ जौनपुरम गाजीपुर और मऊ जिले के थानों में पहले से कई आपराधिक मामलें दर्ज है। जिसके तहत पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र बहादुर सिंह, सब इंस्पेक्टर शिवप्रसाद पाण्डेय हेड कॉन्स्टेबल हरेन्द्र यादव, हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र सिंह,हेड कॉन्स्टेबल ददन सिंह, हेड कॉन्स्टेबल लल्लन सिंह ने भूमिका निभाई।