जौनपुर पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार,118 ग्राम नशीला पाउडर बरामद
अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 2340 रुपए नगद व 118 ग्राम नशीला पाउडर डायजपामा बरामद किया।
जौनपुर। अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 2340 रुपए नगद व 118 ग्राम नशीला पाउडर डायजपामा बरामद किया।
इंस्पेक्टर संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रोहित चौहान निवासी जौनपुर को मंगलवार को राज कॉलेज मैदान भंडारी रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से नशीला पाउडर डायजपामा व चोरी के 2340 रुपए नगद बरामद किया।
बता दें कि, गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही जौनपुर के कोतवाली थाना व लाइन बाजार थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर संजीव कुमार मिश्र, सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र तिवारी, कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार यादव, कांस्टेबल अंकित कुमार सिंह ने भूमिका निभाई।