जौनपुर पुलिस ने लूटपाट के प्रयास के षडयंत्र मे शामिल एक महिला समेत कुल पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
गौराबादशाहपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विगत 16 जुलाई 2021 को केशवपुर रेलवे क्रांसिंग के पास ट्रक ड्राइवर से लूट करने के प्रयास में संलिप्त चार पुरुष व 1 महिला अभियुक्ता को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल फोन बरामद किया।
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विगत 16 जुलाई 2021 को केशवपुर रेलवे क्रांसिंग के पास ट्रक ड्राइवर से लूट करने के प्रयास में संलिप्त चार पुरुष व 1 महिला अभियुक्ता को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल फोन बरामद किया।
सब इंस्पेक्टर श्रीप्रकाश राय ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शिवम यादव, बबलू निषाद, मनोज सोनकर, सूरज सोनकर, शारदा देवी निवासी जौनपुर को शुक्रवार को खलसहा रेलवे क्रांसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर थाना गौराबादशाहपुर में उक्त प्रकरण के सम्बंध मे आईपीसी की धारा 393/120 के तहत मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर श्रीप्रकाश राय, सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार पाल, हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुमार यादव, कॉन्स्टेबल राजकुमार सिंह ,महिला कॉन्स्टेबल लता सिंह,हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद यादव, हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल विजय कुमार, कॉन्स्टेबल अमित कुमार ने भूमिका निभाई।