जौनपुर : मां-बेटी को अगवा कर गला घोट कर की हत्या, पुलिस ने आरोपी के घर से बरामद की लाश
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला तारापुर में स्थित कई दिन से लापता रही महिला और उसकी पुत्री की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लाश मृतक महिला के पडोसी के घर से बरामद हुई। इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी पडोसी को गिरफ्तार किया है । इस दौरान पुलिस ने एक 5 साल के बच्चे का सफल रेस्क्यू भी किया है।
घटना की सूचना पर भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ जिलाधिकारी मनीष शर्मा और एसपी राज करन नय्यर भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
इस सम्बन्ध में मौके पर पहुंचे एसपी राज करन नय्यर ने बताया कि 23 मार्च को महशर पुत्र बाबू हुसैन द्वारा एक कम्प्लेन दर्ज कराई गयी थी कि उनकी पत्नी अनीसा अपने दो बच्चों के साथ उनके पडोसी अब्दुल उर्फ़ पुल्लू के साथ कहीं भाग गयी हैं। महशर ने पुलिस को अब्दुल का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया था। इसपर हमारी पुलिस टीम ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए अब्दुल और अनीसा और उनके दोनों बच्चों की खोज में लग गयीं।
एसपी जौनपुर ने बताया कि विभिन्न जगह दबिश देकर के हमने अब्दुल को अन्ततः रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया जो की मुंबई भागने की फिराक में था। उसके बाद उससे अनीसा और उसके दोनों बच्चों के बारे में पूछा तो वह पुलिस को गुमराह करने लगा। उसने बताया कि अनीसा अपने पहले पति जो की बनारस में रहते हैं और उनसे उनका 17 साल का बेटा है और वो अपने पहले पति के बेटे के साथ बनारस में हैं। पुलिस टीम ने जब क्रास चेक किया तो पता चला कि अनीसा वहां नहीं है।
एसपी ने बताया कि इसके बाद उससे दुबारा सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसने अनीसा और उसकी बेटी को गला घोट कर मार दिया है और अपने ही घर में लाश को दफन कर दिया है। अभियुक्त की निशानदेही पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शवों को वीडियोग्राफी करते हुए बाहर निकला गया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एसपी राज कारन नय्यर ने मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि मीडीया की मदद से महशर के 5 वर्षीय पुत्र जो कि अब्दुल के पास था उसे सही सलामत रिकवर कर लिया गया है। महशर को उसके पुत्रो को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब्दुल ने इस जघन्य हत्याकांड में अपनी माता के दुसरे पति इखलाक का भी हाथ होने की बात कही है उन्हें भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।