जौनपुर : कोतवाली पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, चार मोटरसाइकिल बरामद

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर दो शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की।

 

जौनपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर दो शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की।

इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त अंकित कुमार मिश्रा, नागेंद्र यादव निवासी जौनपुर को रविवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने बरामद मोटरसाइकिल की रजिस्ट्रेशन नम्बर का जब मिलान किया गया तो, उक्त अभियुक्तों द्वारा मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर का उलटफेर कर गलत नंबर अंकित किया गया था।

बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली जौनपुर में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर संजीव कुमार, विक्रम लक्ष्मण सिंह, सब इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव, हेड कांस्टेबल नमो नारायण, कांस्टेबल जितेंद्र प्रजापति कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल श्यामजी भारतीय, कांस्टेबल विनोद कुमार ने भूमिका निभाई।