जौनपुर : केराकत पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जौनपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत केराकत थाना पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त सहजू हुसैन उर्फ कमर निवासी जौनपुर को सुबह करीब 11.35 बजे नरहन औरी रेलवे क्रासिंग के समीप स्थित मरी माता मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना केकरात में 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार तिवारी, हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल बाबूलाल ने भूमिका निभाई।