जौनपुर : श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, पटरी टूटने से पलटी 21 बोगियां
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जनपर जनपद के बदलापुर तहसील के अंतर्गत आने वाले श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह 8 बजे के करीब लखनऊ से वापस वाराणसी जा रही मालगाड़ी की 21 बोगी पटरी टूटने की वजह से पलट गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे द्वारा राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल सुल्तानपुर-वाराणसी मार्ग बाधित है।
जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 8 बजे एक खाली मालगाड़ी लखनऊ से वाराणसी की तरफ जा रही थी। मालगाड़ी में 59 बोगी लगी थीं। मालगाड़ी श्रीकृष्ण नगर रेलवे क्रासिंग को पार करने के बाद उदपुर घाटमपुर के पास पहुंची थी कि अचानक जोरदार आवाज के साथ बोगी ट्रैक से उतर गईं। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा है।
घटनास्थल पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं। रेलवे के इंजिनियर ट्रैक को साफ़ करवाने में जुटे हैं। इस बीच ट्रेनों को कई स्टेशनों पर रोका और डायवर्ट किया गया है।