जौनपुर : बक्शा के चक मिर्ज़ापुर गांव पहुंचे जिलाधिकारी, दिए मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश 

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद कई पुलिसकर्मी घायल हैं।  उधर परिजनों के आरोप के बाद एसपी जौनपुर ने थानध्यक्ष और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस पूरे प्रकरण की गभीरता देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दे दिए हैं। मजिस्ट्रीयल जांच के लिए एडीएम फाइनान्स को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
 

जौनपुर। पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद कई पुलिसकर्मी घायल हैं।  उधर परिजनों के आरोप के बाद एसपी जौनपुर ने थानध्यक्ष और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस पूरे प्रकरण की गभीरता देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दे दिए हैं। मजिस्ट्रीयल जांच के लिए एडीएम फाइनान्स को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

इसके बाद जिलाधिकारी और एसपी ने बक्शा थाना अंतर्गत ग्राम चक मिर्ज़ापुर का दौरा किया गया और मृतक के परिजनों से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसपर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। 

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि चक मिर्ज़ापुर गांव  के एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया था। पुलिस के अनुसार उसके पास से घटना के सामान बरामद हुए हैं। उसकी देर रात तबियत खराब होने के बाद मृत्यु हो गयी जिसपर परिजनों का आरोप है कि उसकी मौत थाने में बर्बर पिटाई की वजह से हुई और उन्हें न्याय चाहिए। इस  सम्बन्ध में एसपी महोदय अपने स्तर पर और मैंने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दे दिए हैं। 

डीएम ने बताया कि जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसपर कार्रवाई की जायेगी। दोषियों को नहीं बक्शा जाएगा।