जौनपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली, बीए की छात्रा की मौत
जौनपुर। महराजगंज थानाक्षेत्र के देल्हूपुर गाँव में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से अपने ननिहाल आयी बीए की छात्रा की मौत हो गयी। गोली उसके सीने में लगी थी। गोली लगते साथ ही परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में लग गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगरामऊ थानाक्षेत्र के मल्लूपुर गांव की निवासी काजल मौर्या (19) अपनी बड़ी बहन ऋचा मौर्या जोकि विवाहित है के साथ अपने ननिहाल महराजगंज थानाक्षेत्र के देल्हूपुर गाँव आयी थी। कुछ दिनों पहले उसके मामा का देहांत हुआ था। उन्ही के पूजा कार्यक्रम में शामिल होने दोनों बहने आयीं थीं।
मंगलवार की दोपहर काजल और ऋचा एक कमरे में मौजूद थी। अचानक गोली चलने की आवाज़ आयी तो सभी उस ओर दौड़े। कमरा खुला तो देखा गया काजल ज़मीन पर खून से लथपथ छटपटा रही थी। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसे बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतिका काजल राजा हरपाल सिंह पीजी कालेज सिंगरामऊ में बीए (द्वितीय वर्ष) की छात्रा थी। गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गयी हैं।