जौनपुर : बरसठी पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
जौनपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बरसठी थाना पुलिस ने मंगलवार को तीन शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 3 अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की है।
सीनियर सब इंस्पेक्टर सदानंद राय ने बताया कि, मुखबिर से मिली सूचना पर अभियुक्त किशन पटेल, आकाश पटेल और आनंद यादव निवासी जौनपुर को महमूदपुर पल्टूपुर मोड से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार उक्त अभियुक्तों पर जौनपुर जिले के बरसठी, फूलपुर और कोतवाली थाना में पहले से ही आईपीसी की धारा 379, 41/411 के तहत विभिन्न मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सीनियर इंस्पेक्टर सदानन्द राय, सब इंस्पेक्टर सुनील यादव, कॉन्स्टेबल रामारंजन यादव, कॉन्स्टेबल सतीश कसौधन, कॉन्स्टेबल सुरेश यादव ने भूमिका निभाई।