जौनपुर : बक्शा पुलिस ने 300 ग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार 

अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत बक्शा थाना पुलिस ने रविवार को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।
 

जौनपुर। अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत बक्शा थाना पुलिस ने रविवार को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।

सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार राय ने बताया कि, अभियुक्त मो. शरीफ निवासी जौनपुर को  सड़क पुलिया चितौड़ी बहद ग्राम से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से  300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।  पुलिस अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है । 

गिरफ्तारी करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार राय, कॉन्स्टेबल उत्तम कुमार,कॉन्स्टेबल रामबाबू ने भूमिका निभाई।