जौनपुर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, एक सिपाही भी घायल
जौनपुर। जिले में सोमवार की देर रात पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। जहां एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली लग गई। वहीं, मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश चंदन सोनकर को लगी गोली है।
वहीं, एक सिपाही भी घायल हुआ है। बदमाश हथकड़ी सहित फरार हो गया था। उसके पास से 2 देशी तमंचा, 2 कारतूस और दो खोखे बरामद हुए हैं। साथ ही हथकड़ी भी बरामद हुई है। इंस्पेक्टर श्रीप्रकाश राय ने बताया कि, अभियुक्त चन्दन सोनकर जो कि थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है, सोमवार की रात्रि थाने से हथकड़ी सहित फरार हो गया था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के संदर्भ में उसके परिजनों से पूछताछ व जानकारी पर पुलिस टीम उसके पैतृक निवास राउरकेला पहुंची तो वहां पता चला कि अभियुक्त ट्रेन से विलासपुर छत्तीसगढ़ भागने की फ़िराक में है। जनपद विलासपुर की टीम व जीआरपी विलासपुर के सहयोग से उसे विलासपुर स्टेशन पर गिरफ्तार कर सड़क मार्ग से जनपद जौनपुर लाया गया।
पुलिस ने बताया कि, अभियुक्त को लेकर बरामदगी के लिए जा रहे थे कि चोरसण्ड के पास जैसे ही पुलिस टीम पहुंची, वहां पहले से ही उसके लूट के सहयोगी घात लगाकर बैठे थे, जो अभियुक्त चन्दन को छुड़ाने के प्रयास में थे। उनमें से मोटर साइकिल के पास खड़े एक बदमाश ने पुलिस की गाड़ी पर फायर कर दिया। फायर होता देख पुलिस टीम गाड़ी से निकल कर आड़ लेने का प्रयास किया और तभी मौके का फायदा उठाकर गाड़ी में बैठा अभियुक्त चन्दन सोनकर अपने बाकी साथी की तरफ भागा और तीनो एक साथ होकर दोबारा निशाना लगाकर फायर किया।
आड़ के बाद पुलिस वालो ने जवाबी फायर किया, जिसमें अभियुक्त चन्दन के पैरो में गोली लगी और बाकी दोनों अपराधी रात्रि अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पुलिस ने मौके से दो तमंचा, दो खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस, एक हथकड़ी, एक मोबइल फोन और एक मोटर साइकिल बरामद हुआ। मुठभेड़ मे घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां से बाद प्राथमिक उपचार डॉक्टरों के द्वारा वाराणसी रेफर किया गया। इस मुठभेड़ के दौरान कॉन्स्टेबल अनिल यादव घायल हो गए, जो अभी सीएचसी चोरसण्ड हॉस्पिटल में इलाजरत है।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त से पूछताछ के दौरान बताया कि, घटना में उसके साथ संजय मौर्या , सलमान और करिया यादव निवासी कोतवाली शामिल थे। अभियुक्त ने चोरसण्ड के पास थाने से भागने के बाद वहीं पर हथकड़ी को गाड़ना भी बताया। बता दें कि, अभियुक्त चन्दन सोनकर के खिलाफ थाना कोतवाली में कई पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर श्रीप्रकाश राय, इंस्पेक्टर त्रिवेणीलाल सेन, सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार पाल, हेड कॉन्स्टेबल विनोद यादव, हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद यादव, हेड कॉन्स्टेबल संदीप सिंह, कॉन्स्टेबल अनिल यादव, कॉन्स्टेबल रविन्द्र कुमार ने भूमिका निभाई।