जौनपुर में आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने ली परेड की सलामी, बलवा ड्रील की परखी तैयारी
आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन के वार्षिक निरीक्षण के दौरान परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों की दक्षता के आकलन के लिए बलवा ड्रिल कराया और डायल 112 पीआरवी वाहनों,एमटी सेक्सन के वाहनों, शस्त्रागार,निर्माणाधीन बैरकों, पुलिस कैंटीन आदि का निरीक्षण किया।
जौनपुर। आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन के वार्षिक निरीक्षण के दौरान परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों की दक्षता के आकलन के लिए बलवा ड्रिल कराया और डायल 112 पीआरवी वाहनों,एमटी सेक्सन के वाहनों, शस्त्रागार,निर्माणाधीन बैरकों, पुलिस कैंटीन आदि का निरीक्षण किया।
आईजी रेंज ने पुलिस मेस में भोजन कर पुलिसकर्मियों के लिए बन रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच परख की और सम्बन्धित को आवश्यक आदेश निर्देश दिये। इसके बाद आईजी ने सैनिक सम्मेलन कर पुलिसकर्मियों की समस्या को सुना और उसके निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया।
आईजी ने पुलिसकर्मियों को पंचायत चुनाव को सकुशल सम्मपन्न कराने के लिए मनोयोग से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों की मीटिंग कर अपराध समीक्षा की एवं आवश्यक आदेश निर्देश दिये गए। इसके अलावा ईजी ने थाना सराय ख्वाजा व थाना जलालपुर का भी वार्षिक निरीक्षण किया।