जौनपुर में पार्षद की गोली मारकर हत्या

 
जौनपुर, 2 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अज्ञात हमलावरों ने एक पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

घटना सोमवार देर रात हुई और हमलावर अंधेरे में भाग गए।

सर्कल ऑफिसर (सिटी) जितेंद्र दुबे ने कहा, 50 वर्षीय बाला यादव जमीन की प्लॉटिंग में शामिल थे, जिसके कारण उनकी कुछ लोगों के साथ रंजिश थी। हत्या के पीछे यह कारण हो सकता है।

सर्कल अधिकारी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

--आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी