जौनपुर : सामाजिक संस्था दिव्यांगजनों को देगी ट्राइसाइकिल और व्हील चेयर, कैंप लगाकर बनाई लिस्ट
जौनपुर। सुजानगंज ब्लॉक पर सक्षमकाशी (bekind india) मनोशांति मेंटल हेल्थ केयर वाराणसी और जिला दिव्यांग कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास से कैंप लगाकर 310 दिव्यांगजनों को चिन्हित किया गया। जिन्हें अगले सप्ताह ट्राई साइकिल, कान से सुनने की मशीन, व्हीलचेयर और कृत्रिम अंग दिये जाएंगे।
मनोशांति मेंटल हेल्थ केयर सेंटर एवं बी काइंड दिव्यांगजनों के हित के साथ साथ समाज में मानसिक रोग से ग्रसित व्यक्तियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने का भी काम करती है। कार्यक्रम का संयोजन सक्षम काशी के उपाध्यक्ष नारायण सिंह ने किया।
नारायण सिंह ने कहा कि हमारा संकल्प हर दिव्यांग जन को समुचित उपकरण उपलब्ध करने के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जन जान को जगारूक किया जाए। कार्यक्रम में सुजानगंज ब्लॉक के ग्राम प्रधान, समाजसेवी विवेक जायसवाल, मनोचिकित्सक डॉ शिवांगी श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजू रहे।