बांग्लादेश ने सशस्त्र बलों के नए प्रमुख को चुना

बांग्लादेश के रक्षा मंत्रालय ने एसएम शफीउद्दीन अहमद को नया सेनाध्यक्ष नियुक्त किया है।
 
ढाका। बांग्लादेश के रक्षा मंत्रालय ने एसएम शफीउद्दीन अहमद को नया सेनाध्यक्ष नियुक्त किया है।

मंत्रालय के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) विभाग के निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल अब्दुल्ला इब्ने जायद ने गुरुवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि अहमद 24 जून को औपचारिक रूप से सेना की कमान संभालेंगे, जब मौजूदा प्रमुख जनरल अजीज अहमद औपचारिक रूप से सेवानिवृत्त होंगे।

शफीउद्दीन अहमद वर्तमान में क्वार्टरमास्टर जनरल के रूप में कार्यरत हैं।

गुरुवार को मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार, पद संभालने से पहले उन्हें जनरल के पद पर भी पदोन्नत किया जाएगा।

बीडीन्यूज 24 ने एक रिपोर्ट में कहा कि शफीउद्दीन अहमद का जन्म खुलना में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार में हुआ था।

उन्हें 9वें बांग्लादेश मिल्रिटी एकेडमी लॉन्ग कोर्स में सेना में कमीशन दिया गया था।

अपने लंबे करियर में, उन्होंने एक इन्फैंट्री सेना डिवीजन, एक इन्फैंट्री सेना ब्रिगेड और एक संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में नेतृत्व की भूमिकाएं निभाईं।

--आईएएनएस