गाजीपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित को किया गिरफ्तार

अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिलदारनगर पुलिस ने गुरुवार को गैंगस्टर एक्ट के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
 

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिलदारनगर पुलिस ने गुरुवार को गैंगस्टर एक्ट के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

इंस्पेक्टर कमलेश पाल ने बताया कि अभियुक्त बबलू उराव उर्फ पिंटू निवासी झारखंड को रेलवे स्टेशन दिलदारनगर से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ गाजीपुर जनपद के जमानिया थाना में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर कमलेश पाल, कॉन्स्टेबल मंगल यादव, कांस्टेबल सत्येंद्र यादव ने मुख्य भूमिका निभाई।