गाजीपुर पुलिस ने 180 शीशी देशी शराब के साथ दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गहमर थाना पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सुचना पर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 180 शीशी ब्ल्यू लाइम देशी शराब बरामद किया।
गाजीपुर। अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गहमर थाना पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सुचना पर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 180 शीशी ब्ल्यू लाइम देशी शराब बरामद किया।
सब इंस्पेक्टर कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अवधेश चौधरी और बजरंगी चौधरी निवासी बक्सर को सोमवार की दोपहर करीब 3.20 बजे मगरखाई तिराहा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 180 शीशी ब्ल्यू लाइम देशी शराब बरामद किया।
पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर कृष्ण प्रताप सिंह, कॉन्सटेबल इम्तियाज अली, कॉन्स्टेबल अंकित सिंह, कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र कुमार मौर्या, कॉन्स्टेबल विनोद कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल अरुण कुमार ने भूमिका निभाई।