गाजीपुर पुलिस ने दो मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, 11 मोबाइल फोन, बाइक व तमंचा बरामद

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत  जमानिया पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान दो मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 11 मोबाइल फोन, 1 देशी तमंचा .315 बोर,1 जिन्दा कारतूस व 1 मोटर साइकिल बरामद किया।

 

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत  जमानिया पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान दो मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 11 मोबाइल फोन, 1 देशी तमंचा .315 बोर,1 जिन्दा कारतूस व 1 मोटर साइकिल बरामद किया।


इंस्पेक्टर रवीन्द्र भूषण मौर्य  ने बतया कि वाहन चेकिंग दौरान अभियुक्त मन्नू चौधरी, सतीश जायसवाल उर्फ बिगाडू निवासी गाजीपुर चोरी को मोबाइल फ़ोन बेचने के लिए ले जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें सेण्ट मेरिज स्कूल पुलिया हेतिमपुर के पास से गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर व अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, 11 चोरी की मोबाइल  मोबाइल फोन बरामद किया।

बता दें कि अभियुक्तों के खिलाफ गाजीपुर जनपद के जमनिया थाना में पहले से ही आईपीसी  धारा आर्म्स एक्ट व अन्य कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है।  
 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर रवीन्द्र भूषण मौर्य, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार पाण्डेय, हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल रत्नेश कुमार ,कॉन्स्टेबल रवि कुमार, कॉन्स्टेबल आनंद राही ने भूमिका निभाई।