गाजीपुर पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत खानपुर थाना पुलिस ने बुधवार को दहेज हत्या के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

 

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत खानपुर थाना पुलिस ने बुधवार को दहेज हत्या के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।


 

सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि अभियुक्त रामबदन को बुधवार की सुबह करीब 06.40 बजे तेलियानी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए,304बी व 3/4 डीपी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र बहादुर सिंह, कॉन्स्टेबल संदीप कुमार ने भूमिका निभाई।