गाजीपुर पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस के साथ एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अपराध एंव अपराधियों  के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नंदगंज थाना पुलिस ने सोमवार को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और एक जिन्दा कारतूस और 210 रुपए नगद बरामद किया।
 
 

गाजीपुर। अपराध एंव अपराधियों  के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नंदगंज थाना पुलिस ने सोमवार को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और एक जिन्दा कारतूस और 210 रुपए नगद बरामद किया।
 

इंस्पेक्टर शिवपूजन बिन्द ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजेश यादव निवासी गाजीपुर को देवकली ब्लाक मोड़ के पास से सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और एक जिन्दा कारतूस और 210 रुपए नगद बरामद किया। 

बता दें कि अभियुक्त  खिलाफ गाजीपुर जनपद के नन्दगंज थाना में एक दर्जन आपराधिक मामलें दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  इंस्पेक्टर शिवपूजन बिन्द, कॉन्स्टेबल विनय कुमार ने भूमिका निभाई।