गाजीपुर : गमहर पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 5 मोटर बाइक एक तमंचा व कारतूस बरामद

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गमहर थाना पुलिस में मंगलवार को दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस में पांच मोटरसाइकिल 1 तमंचा 12 बोर, 2 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया।
 

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गमहर थाना पुलिस में मंगलवार को दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस में पांच मोटरसाइकिल 1 तमंचा 12 बोर, 2 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया।

सब इंस्पेक्टर हरि नारायण शुक्ला  ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने अभियुक्त दिलीप चौहान, मनोज ठठेर निवासी गाजीपुर को बिहार बॉर्डर कर्मनाशा पुल से मंगलवार की रात करीब 9.50 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल, 2 कारतूस 12 बोर, 1 तमंचा 12 बोर बरामद किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने धारा आईपीसी की धारा आर्म्स एक्ट 3/25, धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर हरि नारायण शुक्ला, सब इंस्पेक्टर कृष्ण प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल पटेल, कॉन्स्टेबल अभिषेक कुमार, कॉन्स्टेबल संजय कुमार यादव ने भूमिका निभाई।