गाजीपुर : दिलदारनगर पुलिस ने चोरी की एक ट्रैक्टर के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिलदारनगर पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक ट्रैक्टर बरामद की है।
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिलदारनगर पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक ट्रैक्टर बरामद की है।
सीनियर सब इंस्पेक्टर पवन कुमार बताया कि, पुलिस ने चेकिंग के दौरान ताजपुर कुर्रा बिहार बार्डर पुलिया से अभियुक्त सूरज राम पुत्र बाबूराम निवासी बदायूँ को शुक्रवार की सुबह 7:15 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया गया। बता दें की उक्त वाहन चोरी के सम्बन्ध में थाना दिलदारनगर में आईपीसी की धारा 47/21 धारा 379/411 के तहत मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सीनियर सब इंस्पेक्टर पवन कुमार, कॉन्स्टेबल कोमल सिंह, कॉन्स्टेबल सत्येन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश यादव, कॉन्स्टेबल विजय कुमार सिंह ने भूमिका निभाई।