क्या 35 साल की राजनीति पर भारी पड़ेंगी सपा प्रत्याशी पूजा यादव?

वाराणसी के कैंट विधानसभा से सपा ने प्रत्याशी के रूप में पूजा यादव को मैदान में उतारा है। लेकिन सपा के यह सीट जीत पाना बेहद मुश्किल है।
 
वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए कल यानी सोमवार को चुनाव होने हैं। ऐसे में वाराणसी की कैंट विधानसभा सीट पर महामुकाबला देखने को मिल सकता है। 
दरअसल, कैंट विधानसभा सीट से सपा ने प्रत्याशी के रूप में पूजा यादव को मैदान में उतारा है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी की बात की जाए तो यहां पिछले 35 साल से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है। 
ऐसे में, कैंट विधानसभा प्रत्याशी पूजा यादव के लिए ये राह बेहद ही मुश्किल होने वाली है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि फिर से पुरानी राजनीति दोहराती हुई इस सीट पर बीजेपी कब्जा कर पाती है या फिर इस राजनीति बदलती है और पूजा यादव इस सीट से अपनी राजनीति करियर की शुरुआत करने में कामयाब हो पाती हैं।
आपको बता दें कि सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने लोगों से अपील की कि समाजवादी पार्टी को भारी से भारी मतों से विजई बनाएं और समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का मौका दें।
अगर सपा सरकार बनती हैं तो आम जनता को महंगाई से छुटकारा दिलाने का काम समाजवादी पार्टी करेगी। सभी गरीबों की फ्री बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली देने का भी वादा किया।
इसके साथ ही सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने कहा है कि अगर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनती है तो कैंट विधानसभा की सभी जन समस्याओं का सुनिश्चित समाधान किया जाएगा।