इस बार जनता मोदी जी को गुजरात भेजने का काम करेगी: सपा प्रत्याशी पूजा यादव 

कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव रोजाना डोर टू डोर जनसंपर्क कर रही है. इसी क्रम में कैंटोंमेंट क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि जनता इस बार हमारे सांसद महोदय को गुजरात भेजने का काम करेगी. 
 

वाराणसी: यूपी में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में काशी की जनता अपना मतदान करेगी. ऐसे में कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव भी अपनी चुनावी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में उन्होंने कैंटोंमेंट क्षेत्र में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर जमकर हमला बोला. 

इस दौरान सपा नेत्री पूजा यादव ने कहा कि कैंट विधानसभा की जनता पिछले 30 साल से काफी परेशान चल रही है और वे लोग इस बार समाजवादी पार्टी को चुनाव जिताए और सपा उनके सारी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करेगी.  

सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने आगे कहा कि इस बार काशी की जनता सांसद महोदय को गुजरात भेजने का काम करेगी. साथ ही योगी जी को भी गोरखपुर भेजा जाएगा और समाजवादी पार्टी का परचम लहराया जाएगा. 

पूजा यादव ने कहा कि कैंट विधानसभा में उन्हें किल्लत नहीं समाधान चाहिए और इस विधानसभा की जनता की सेवा के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उन्हें यहां के लिए चुना है. जिनका धन्यवाद करते हुए विधानसभा की जनता के आशीर्वाद के साथ यहां सपा का परचम लहराया जाएगा.

आपको बता दें कि इस बार सपा प्रत्याशी पूजा यादव के जनसंपर्क भारी समर्थकों की भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में कैंट विधानसभा से वे काफी मजबूत प्रत्याशी भी नजर आ रही हैं और विपक्ष के प्रत्याशियों पर भारी पड़ती दिखाई दे रही हैं. 

देखें तस्वीरें: