सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने औरंगाबाद में TMC के साथ मिलकर की प्रेस वार्ता

कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने गुरुवार को टीएमसी के साथ मिलकर प्रेस वार्ता की. ये प्रेस वार्ता पंडित राजेशपति त्रिपाठी के औरंगाबाद आवास में सम्पन्न हुई.
 

वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत वाराणसी में अंतिम चरण यानी कि 7 मार्च को चुनाव होना है. इस बीच कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव लगातार लोगों से जनसंपर्क बनाए हुई हैं. वह लोगों से वादे कर रही है कि वह उन्हें समस्याओं से निजात दिलाएंगी. 

इसी दौरान गुरुवार को सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने टीएमसी के साथ मिलकर एक साझा प्रेस वार्ता की. ये प्रेस वार्ता करीब 1 बजे टीएमसी के यूपी संयोजक पंडित राजेशपति त्रिपाठी के औरंगाबाद हाउस में हुई. इस दौरान पूजा यादव ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. 

पंडित राजेशपति त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी की सर्वोच्च नेता व बंगाल की मुख्यमंत्री माननीय सुश्री ममता बनर्जी के दिशानिर्देशों के अनुसार उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव में टीएमसी पार्टी सपा और उसके गठबंधन के प्रत्याशियों का समर्थन कर रही है. 

त्रिपाठी ने आगे कहा कि देश में सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त करने और बढ़ती हुई महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने तथा कानून और व्यवस्था को सुधारने के साथ-साथ समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पार्टी ने यह निर्णय लिया है. 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 7 वर्षों के कार्यकाल में देश में अमीरों की संख्या बढ़ रही है और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है देश के 2 प्रतिशत पूंजीपतियों के हाथ में देश की पूरी अर्थव्यवस्था सिमट कर रह गई है, इसके चलते देश में अमीर और अधिक अमीर होते जा रहे हैं और गरीबों को गरीबी की और अधिक खाई में खेला जा रहा है. लोगों को यह समझना होगा तरह से विधानसभा चुनाव अमीरी और गरीबी के बीच हो रहा है. 
इसके साथ ही सभी से अपील की कि सभी मतदाता कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव को ज्यादा से ज्यादा वोट करें और समाजवादी पार्टी को भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं.