वाराणसी: लल्लापुरा वार्ड में कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने किया जनसंपर्क

कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने बुधवार को लल्लापुरा वार्ड, काजीपुरा वार्ड और सिगरा वार्ड में जनसंपर्क किया. 
 

वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 सात चरणों में सम्पन्न होने वाला है. ऐसे में अंतिम चरण में वाराणसी में चुनाव होना है. इस बीच सभी प्रत्याशी अपना दमखम दिखाने में जुटे हुए हैं. वहीं, कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव भी पीछे नहीं हैं.

सपा प्रत्याशी पूजा यादव रोजाना लोगों से जनसंपर्क बनाए हुई हैं और इसके साथ ही उनकी समस्याओं से उनको निजात दिलाने के लिए वादे भी कर रही हैं. ऐसे में बुधवार को सुबह 11 बजे पूजा यादव की जनसंपर्क रैली निकाली गई.

ये जनसंपर्क रैली लल्लापुरा माताकुण्ड पुलिस चौकी के तिराहे से निकाली गई. लल्लापुरा कला वार्ड से होते हुए काजीपुरा वार्ड और फिर उसके बाद सिगरा वार्ड पहुंची. इस दौरान सपा नेत्री ने लोगों जनसंपर्क किया और उनकी समस्याओं को भी सुना. इस दौरान सपा पार्षद दल नगर निगम के मुख्य सचेतक व पूर्व महानगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड हारून अंसारी भी मौजूद रहे.

क्या है सपा का एजेंडा

इस बार सपा 300 यूनिट फ्री बिजली देने को लेकर काफी चर्चा का केंद्र बनी हुई है. इसके साथ ही सभी किसानों के फसलों की एमएसपी तय की जाएगी और 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा, 4 सालों में सभी किसानों को कर्जमुक्त किया जाएगा. 2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया किसानों को मुफ़्त दी जाएगी. साथ ही किसानों को सिंचाई की बिजली मुफ़्त दी जाएगी.

देखें तस्वीरें: 

सपा प्रत्याशी पूजा यादव जनसंपर्क करते हुए

 

सपा प्रत्याशी पूजा यादव लोगों का अभिवादन करते हुए