390 कैंट विधानसभा: सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने किया आदित्य नगर में जनसंपर्क 

 390 कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने सोमवार को आदित्य नगर में जनसंपर्क किया. इस दौरान वे लोगों से सपा के लिए वोट करने को कहती हुई दिखाई दी. 
 

वाराणसी: यूपी में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में काशी की जनता अपना मतदान करेगी. ऐसे में कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव भी अपनी चुनावी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में सोमवार को पूजा यादव ने लोगों से जनसंपर्क किया. 

जनसंपर्क करते हुए पूजा यादव ने सोमवार को डोर टू डोर जनसंपर्क किया. इस दौरान वे आदित्य नगर, इंदिरा नगर, पटेल का पुरा और केदार का पुरा तक लोगों से मिली और साथ ही साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि अगर सपा की सरकार बनती है तो वे बालिकाओं के लिए एक अच्छा कदम उठाएंगी.

पूजा यादव का कहना है कि जिस प्रकार से समाज में बालिकाओं को दबाने का काम किया जाता रहा है, उसे देखते हुए वे बालिकाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगी. इसके साथ ही जैसे उनके पति किशन यादव बुजुर्ग और असहाय लोगों की मदद करते रहते हैं, वे भी आगे इसी प्रकार से लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करती रहेंगी. 

इस दौरान सपा प्रत्याशी पूजा यादव पूर्व प्रधान राजवंती देवी और एडवोकेट जितेंद्र कुमार मिश्र से भी मुलाकात की और साइकिल का बटन दबाकर सपा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की. इस जनसंपर्क में सपा के प्रमुख नेता नेहा सोनी पटेल, राज बहादुर पटेल, सनी पटेल, विक्रम पटेल, अजय केसरी, संजय पटेल, राजन पटेल, विजय पटेल, सत्यम सोनकर, लवकुश पटेल, अश्वनी पटेल आदि मौजूद रहें. 

देखें तस्वीरें: