शहर उत्तरी विधानसभा: सपा प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू ने किया पांडेयपुर क्षेत्र में जनसंपर्क

शहर उत्तरी विधानसभा से सपा प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू ने शुक्रवार को विधानसभा की जनता से जनसंपर्क किया. इस दौरान पांडेयपुर क्षेत्र में वे जनता से मिले. 
 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है. कुल सात चरणों में मतदान होना है. ऐसे में अंतिम चरण यानी कि 7 मार्च को वाराणसी में मतदान होना है, जिसकी तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां जुट चुकी हैं. 

ऐसे में शहर उत्तरी विधानसभा से सपा की ओर से चुनाव लड़ रहे अशफाक अहमद डब्लू ने अपनी चुनावी तैयारी जोरों पर रखी है. हर रोज समाजवादी प्रत्याशी अशफाक डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं. वहीं, 388 शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के  प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू ने विभिन्न गली मोहल्लों में लोगों के साथ जनसंपर्क किया. 

शुक्रवार को अशफाक अहमद डब्लू ने वार्ड नं. 15 पांडेयपुर और वार्ड नं. 35 रामरेपुर में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने सपा को वोट करने की अपील की. साथ ही मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि अखिलेश सरकार बनने पर उन्हें 300 यूनिट फ्री बिजली दिया जाएगा. इसके साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन बहाल की जाएगी और आईटी क्षेत्र में करीब 22 लाख रोजगार की व्यवस्था की जाएगी. 

क्या है सपा का मैनिफेस्टो

सपा के मैनिफेस्टो के अनुसार, सभी किसानों के फसलों की एमएसपी तय की जाएगी और 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा, 4 सालों में सभी किसानों को कर्जमुक्त किया जाएगा. 2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया किसानों को मुफ़्त दी जाएगी. साथ ही किसानों को सिंचाई की बिजली मुफ़्त दी जाएगी