कुछ इस प्रकार से मतदान करने की अपील कर रही सपा की ये प्रत्याशी

कैंट विधानसभा से सपा की प्रत्याशी पूजा यादव अब कुछ अलग तरीके से वोट मांग रही है. उनका ये तरीका लोगों को खूब भा रहा है. 
 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है. कुल सात चरणों में मतदान होना है. ऐसे में अंतिम चरण यानी कि 7 मार्च को वाराणसी में मतदान होना है, जिसकी तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां जुट चुकी हैं. 

ऐसे में वाराणसी से एक प्रत्याशी ऐसी भी हैं जो अनूठे तरीके से लोगों से वोट करने की अपील कर रही हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव की, जो पहले तो लोगों की आरती उतार रही हैं और राजतिलक कर उनसे सपा को वोट करने कर रही हैं. खास बात यह है कि लोगों को भी उनका ये तरीका खूब भा रहा है.

390 कैंट विधानसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी काशी पुत्री पूजा यादव आज अपने डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान सुंदरपुर मंडी पहुंची और मंडी के हर एक सदस्य से अपील की कि 7 मार्च को साइकिल का बटन दबाकर इस काशी पुत्री को विजयी बनाएं और कैंट विधानसभा की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें. 

साथ ही मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि अखिलेश सरकार बनने पर उन्हें 300 यूनिट फ्री बिजली दिया जाएगा. इसके साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन बहाल की जाएगी और आईटी क्षेत्र में करीब 22 लाख रोजगार की व्यवस्था की जाएगी. 

<a href=https://youtube.com/embed/lTW3uMmZEAY?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/lTW3uMmZEAY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">