पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अतहर जमाल लारी सपा में शामिल, पूजा यादव को करेंगे समर्थन

कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव को पूर्व लोकसभा प्रत्याशी का समर्थन मिला। इस दौरान उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और पूजा यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
 
वाराणसी: यूपी में विधानसभा चुनाव का अंतिम चरण शेष बचा है। ऐसे में अंतिम यानी सातवें चरण में वाराणसी में भी चुनाव होना है। इस बीच शहर कैंट से सपा प्रत्याशी पूजा यादव काफी मजबूत प्रत्याशी बताई जा रही है।
आपको बता दें कि काफी लोगों का उन्हें समर्थन मिल रहा है। उनके काफिले में भी काफी जन मानस देखने को मिल रही है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अतहर जमाल लारी ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 
इस मौके पर 390 कैंट विधानसभा वाराणसी की प्रत्याशी पूजा यादव की भी उपस्थित रही। लारी ने उनके समर्थन में पार्टी की सदस्यता को ग्रहण किया है और कहा कि कैंट विधानसभा से काशी पुत्री पूजा यादव को जनता का और उनके लोगों का पूर्ण समर्थन है। 
इसके साथ ही कहा, "हम सब 7 मार्च को साइकिल का बटन दबाकर काशी पुत्री को भारी मतों से विजयी बनायेंगे। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय इकाई के और प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।
देखें तस्वीरें: