कैंट विधानसभा: पूजा यादव ने किया जंगमबाड़ी में डोर टू डोर जनसंपर्क
वाराणसी: यूपी चुनाव 2022 में तीन चरण पूरे हो चुके है. वहीं, वाराणसी में सातवें चरण में चुनाव होना है. ऐसे में जिले की कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव लोगों से लगातार जनसंपर्क बनाई हुई है और चुनाव जीतने के काफी करीब भी बताई जा रही है.
जनसंपर्क करते हुए पूजा यादव ने मंगलवार को डोर टू डोर जनसंपर्क किया. इस दौरान वे जंगमबाड़ी वार्ड से होते हुए भूतेश्वर इलाके तक लोगों से मिली और साथ ही साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि अगर सपा की सरकार बनती है तो वे बालिकाओं के लिए एक अच्छा कदम उठाएंगी.
पूजा यादव का कहना है कि जिस प्रकार से समाज में बालिकाओं को दबाने का काम किया जाता रहा है, उसे देखते हुए वे बालिकाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगी. इसके साथ ही जैसे उनके पति किशन यादव बुजुर्ग और असहाय लोगों की मदद करते रहते हैं, वे भी आगे इसी प्रकार से लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करती रहेंगी.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की बात की जाए तो इस बार वे 300 यूनिट फ्री बिजली देने को लेकर काफी चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. इसके साथ ही सभी किसानों के फसलों की एमएसपी तय की जाएगी और 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा, 4 सालों में सभी किसानों को कर्जमुक्त किया जाएगा. 2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया किसानों को मुफ़्त दी जाएगी. साथ ही किसानों को सिंचाई की बिजली मुफ़्त दी जाएगी.