आखिरी चरण के लिए समाप्त हुआ प्रचार-प्रसार, उत्तरी प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू ने दिखाया दमखम
यूपी चुनाव में आखिरी चरण के लिए आज प्रचार प्रसार समाप्त हो गया। इसी क्रम में उत्तरी से सपा प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्ल्यू ने जोरों शोरों पर अपना दमखम दिखाया।
Updated: Mar 5, 2022, 20:34 IST
वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए आज प्रचार-प्रसार खत्म कर दिया गया। इसी क्रम में शहर उत्तरी से सपा प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू ने अपना दमखम दिखाया।
इसके साथ ही सपा प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्ल्यू ने लोगों से अपील की कि समाजवादी पार्टी को भारी से भारी मतों से विजई बनाएं और समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का मौका दें।
इस दौरान सपा प्रत्याशी ने सभी को भरोसा दिलाया कि सपा सरकार बनने में ही सभी आम जनता की भलाई है। सपा सरकार किसानों और गरीबों की सरकार है जबकि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ अमीरों की पार्टी है।
अगर सपा सरकार बनती हैं तो आम जनता को महंगाई से छुटकारा दिलाने का काम समाजवादी पार्टी करेगी। सभी गरीबों की फ्री बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली देने का भी वादा किया।
देखें तस्वीरें: