वाराणसी शहर उत्‍तरी में वि‍धानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, खजुरी के पूर्व पार्षद ने शुरू की साइकिल की सवारी

वाराणसी। विधानसभा चुनाव के लि‍ये बनारस में सातवें चरण में आगामी 7 मार्च को वोटिंग होनी है। इससे पहले शहर में रोज नये सि‍यासी गठजोड़ हो रहे हैं। शहर उत्‍तरी से सपा प्रत्‍याशी अशफाक अहमद डब्‍लू के खेमे में अब कांग्रेसी हाथ भी जुड़ने लगे हैं। बुधवार को खजुरी के पूर्व पार्षद आनंद मौर्या ने हाथ का पंजा झटक कर साइकि‍ल की सवारी कर ली है। 
 

वाराणसी। विधानसभा चुनाव के लि‍ये बनारस में सातवें चरण में आगामी 7 मार्च को वोटिंग होनी है। इससे पहले शहर में रोज नये सि‍यासी गठजोड़ हो रहे हैं। शहर उत्‍तरी से सपा प्रत्‍याशी अशफाक अहमद डब्‍लू के खेमे में अब कांग्रेसी हाथ भी जुड़ने लगे हैं। बुधवार को खजुरी के पूर्व पार्षद आनंद मौर्या ने हाथ का पंजा झटक कर साइकि‍ल की सवारी कर ली है। 

वोटिंग से पहले बनारस में नये नये समीकरण दिखाई देने लगे हैं। ताजा मामला वाराणसी के खजुरी का है, जहां कांग्रेस के पूर्व पार्षद आंनद मौर्या ने 388 शहर उम्मीदवार विधानसभा के केंद्रीय कार्यालय में सपा के यूपी प्रवक्ता मनोज राय 'धूपचण्डी' और समाजवादी गठबन्धन प्रत्याशी अशफाक अहमद 'डब्लू' के माध्यम से समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 

'नई सपा है, नई हवा है' के मकसद में समाजवादी सरकार बनाने का प्रण लेने वाले कांग्रेस के पूर्व पार्षद आंनद मौर्या ने कहा कि समाजवादी पार्टी में पिछड़ो और गरीबो सम्मान है यही सम्मान कांग्रेस में नही मिल रहा था। वहां पार्टी के नीचे के कार्यकर्ताओं का सम्मान नही है। इसीलिए समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए सपा में आया हूँ।

बता दें कि‍ इससे पहले वाराणसी कैंट वि‍धानसभा की वरि‍ष्‍ठ नेता रेखा शर्मा ने भी सपा प्रत्‍याशी पूजा यादव को जीत का आशीर्वाद देकर कांग्रेस की बेचैनी बढ़ा दी है।