पिछली सरकार को लेकर जनता में रोष, इस बार साइकिल की होगी सवारी: अशफाक अहमद डब्लू 

शहर उत्तरी विधानसभा से सपा की ओर से चुनाव लड़ रहे अशफाक अहमद डब्लू ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि बीजेपी सरकार ने किसी प्रकार का कोई काम नहीं किया है. इसको लेकर जनता में काफी रोष व्याप्त है.
 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है ऐसे में आज चौथे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होना है. जिसकी तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां जुट चुकी हैं. 

ऐसे में शहर उत्तरी विधानसभा से सपा की ओर से चुनाव लड़ रहे अशफाक अहमद डब्लू ने अपनी चुनावी तैयारी जोरों पर रखी है. हर रोज समाजवादी प्रत्याशी अशफाक डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं. 

वहीं 388 शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के  प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू ने विभिन्न गली मोहल्लों में लोगों के साथ जनसंपर्क किया. 

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस बार जनता बीजेपी की सरकार नहीं बनाएगी. जनता में बीजेपी के प्रति काफी नाराजगी है और जनता में बीजेपी की ओर भारी आक्रोश है. वहीं अशफाक अहमद डब्लू ने मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि इस बार साइकिल जरूर दौड़ेगी और इस बार साइकिल की ही जीत होगी.

शहर उत्‍तरी से सपा प्रत्‍याशी अशफाक अहमद डब्‍लू ने बुधवार को सुबह पांडेयपुर नई बस्‍ती इलाके में जनसंपर्क कि‍या। इस दौरान उनके साथ पूर्व जि‍ला महासचि‍व गणेश यादव मुख्‍य रूप से मौजूद रहे। वहीं इसके बाद डीठोरी महल व वार्ड नंबर 15 सि‍करौल में सपा प्रत्‍याशी ने डोर टू डोर कैंपेनिंग कि‍या। इस अवसर पर मुख्‍य रूप से वि‍जय टाटा मौजूद रहे। 

वहीं दोपहर में सपा प्रत्‍याशी ने पि‍परि‍या पोखरी काली मंदि‍र इलाके में वि‍जय जायसवाल के साथ डोर टू डोर कैंपेनिंग कि‍या। वहीं अकथा में उत्‍तरी वि‍धानसभा के महासचि‍व सोनू यादव के साथ जनसंपर्क कि‍या। इसके अलावा दनि‍यालपुर में चौहान बस्‍ती, राजभर बस्‍ती, पटले बस्‍ती के अलावा पैगम्‍बरपुर नटुई में भी जनसंपर्क करके लोगों से सपा को वोट करने की अपील की। इस दौरान संजय राजभर सपा प्रत्‍याशी अशफाक अहमद डब्‍लू के साथ मौजूद रहे। 

शाम को एक बार फि‍र नई बस्‍ती में अशफाक अहमद ने लोहि‍या वाहि‍नी के महानगर अध्‍यक्ष दीपचंद गुप्‍ता के साथ डोर टू डोर कैंपेन कि‍या। साथ ही सि‍द्धेश्‍वर महादेव मंदि‍र के पास वार्षि‍क शृंगार व भंडारा में भी शामि‍ल हुए। रात में पांडेयपुर झंकड़वा बाबा मंदि‍र के पास भंडारा कार्यक्रम में अशफाक अहमद डब्‍लू शामि‍ल हुए। 

देखें वीडि‍यो 

<a href=https://youtube.com/embed/qUQlUUQVi-U?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/qUQlUUQVi-U/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">