सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव शुक्रवार को नगर में करेंगे रोड शो
वाराणसी में शुक्रवार को अखिलेश यादव रथ यात्रा निकालेंगे। इसके बाद वे काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए जायेंगे।
Mar 4, 2022, 01:18 IST
वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी रण मे सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। सत्ता पक्ष के बड़े नेता भी प्रचार प्रसार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं, विपक्षी दल समाजवादी पार्टी भी सात मार्च के अन्तिम चरण को होने चुनाव में अपनी ताकत लगा रही है।
आपको बता दें कि गुरुवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सपा के दिग्गज नेताओं संग वाराणसी के ग्राम सभा एढ़े में विशाल जनसभा की। प्रधानमंत्री के रोड शो होने के कारण समाजवादी पार्टी भी रथ के सहारे लोगों को लुभाने मे पुरी ताकत लगा दी है।
सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को वाराणसी में मेगा रोड शो करेंगे। शर्मा ने बताया कि अखिलेश यादव कल सायं काल को लगभग 4:45 बजे पुलिस लाईन के मैदान मे हेलीकॉप्टर से उतरेंगे।
इसके बाद पुलिस लाइन से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्टी के वरिष्ठ नेताओ व कैन्ट विधानसभा की प्रत्याशी पूजा यादव, उत्तरी प्रत्याशी अशफाक अहमद "डब्लू", दक्षिणी प्रत्याशी किशन दीक्षित रथ पर सवार होकर रोड शो में शामिल होंगे। रथ निकलने से पूर्व सपा प्रमुख अखिलेश कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सभी विधानसभाओं के चुनाव के जमीनी समीकरण को परखेंगे।
शर्मा ने बताया कि सपा अध्यक्ष रात 8 बजे से 10 बजे तक भारत माता मंदिर से रथ पर सवार होकर अखिलेश यादव जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे और रथयात्रा, गुरुबाग, लक्सा होते हुए गिरिजाघर चौराहे के पास जाकर उनकी रथ यात्रा समाप्त होगी। इसके बाद अखिलेश यादव जी बाबा काशी विश्वनाथ जी के दर्शन के लिए जाएंगे।