वाराणसी कैंट वि‍धानसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्‍याशी पूजा यादव

 

वाराणसी। समाजवादी पार्टी ने वाराणसी की कैंट वि‍धानसभा क्षेत्र से पूजा यादव को अपना प्रत्‍याशी घोषि‍त कि‍या है। काशी की बेटी के तौर पर सपा ने पूजा यादव को वाराणसी से टि‍कट दि‍या है। 

पूजा लंबे समय से काशी में समाजवादी वि‍चारधारा को लेकर संघर्ष करती रही हैं। कैंट वि‍धानसभा सीट से सपा की महि‍ला प्रत्‍याशी पूजा यादव सत्‍ता की गलत नीति‍यों के खि‍लाफ लगातार संघर्षशील रही हैं।

वि‍ज्ञापन