भदोही : जिला निर्वाचन अधिकारी की मतदाताओं से अपील, लोकतांत्रिक देश का आधार मतदान, वोट डालकर बढ़ाएं लोकतंत्र की गरिमा
भदोही। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने भदोही जिले के सभी मतदाताओं को"अपील व निमंत्रण पत्र" जारी किया है। उन्होंने निमंत्रण पत्र में अपील करते हुए कहा है कि मैं सभी पुरूष, महिला, युवा मतदाताओं एवं विशेष रूप से दिव्यांगों और बुजुर्ग मतदाताओं से विनम्र अपील करती हूं कि 7 मार्च, 2022 को मतदान के दिन सभी कार्यो को छोड़कर मतदान को सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी समझे। देश के प्रति निष्ठा व अपने कर्तव्य को ध्यान में रखकर निर्भीक होकर बिना किसी डर व प्रलोभन के अपने बहुमूल्य वोट को डालकर लोकतंत्र की गरिमा को अक्षुण्ण बनाये रखने में अपना अमूल्य योगदान दे।
निमंत्रण पत्र में उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र जनता का शासन है। लोकतांत्रिक देश का आधार मतदान होता है। मतदान के लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक चाहें वह किसी भी जाति, धर्म अथवा सम्प्रदाय से संबधित है को वोट ने का अधिकार है मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में महिला मतदाताओं की अहम भूमिका है वोट डालना न केवल हमारा संवैधानिक अधिकार है बल्कि कर्तव्य भी है।
सप्तम चरण के अन्तर्गत जनपद-भदोही में अवस्थित 392-भदोही, 393-ज्ञानपुर व 394-औराई (अ0जा) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये 7 मार्च, 2022 को मतदान सम्पन्न होगा। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर स्वस्थ्य एवं शान्तिपूर्ण मतदान के लिये सुरक्षा के सभी प्रबन्ध किये गये है।
प्रायः देख गया है कि वोट देने के अधिकार के प्रति लोग उदासीन होते है। इस कारण सरकार के गठन में सबकी भागीदारी नहीं हो पाती। मुझे आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आपके सहयोग से जनपद में मतदान प्रतिशत में बढोत्तरी अवश्य होगी और विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में कोई भी मतदाता मत देने से वंचित नही होगा।