एक मंदिर ऐसा भी, जहां भक्त प्रसाद में चढ़ाते है नूडल्स, मोमोज, पास्ता
भगवान को मंदिर में भोग के रूप में फल-फूल मिठाई का प्रसाद चढ़ाते हुए सुना होगा, लेकिन हम आपको आज एक ऐसे अनोखे मंदिर के बारे में बताएंगे जहां भगवान को फल-फूल नहीं बल्कि चाइनीज फूड का प्रसाद चढ़ता है। यह मां काली का मंदिर है, जो बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित है। जहां भक्त मां काली को नूडल्स, मोमोज, चावल, पास्ता, मेक्रोनी और चॉप्सी चढ़ाते है।
इस मंदिर में लोगों की आस्था है कि, जो भक्त नूडल्स, मोमोज, पास्ता सब्जी और चावल का भोग लगाते हैं मां काली उनकी सभी मनोकामनाएं बहुत जल्द ही पूर्ण कर देती है। दरअसल, यह मंदिर कोलकाता के टेंगरा इलाके में है, जहां पर चीनी लोग भी रहते हैं। इसीलिए इस मंदिर में मां काली के दर्शन को ज्यादातर श्रद्धालु चीनी ही होते हैं।
इसके अलावा मां के मंदिर की खास बात यह है कि चेन नाम के चीनी नागरिक मंदिर समिति के प्रभारी हैं। बताया जाता है कि यह मंदिर करीब छह दशक पुराना है। इस जगह को लोग चाइना टाउन के नाम से भी जानते हैं।
ये है मान्यता
कहते हैं 60 वर्ष पहले इस कस्बे में एक चाइनीज परिवार में बच्चे की तबियत खराब हो गई थी। कई जगह इलाज कराने पर भी जब बच्चा ठीक नहीं हुआ, तो वह परिवार बच्चे को लेकर मां काली की शरण में आए। यहां आते ही बच्चे की तबियत ठीक हो गई। इसके बाद चाइनीज समुदाय के लोगों ने इस मंदिर को अच्छे से बनवाया और यहां पूजा करने लगे। देखते ही देखते इस मंदिर में चाइनीज लोगों ने अपना पूरा कब्जा कर लिया। इसके बाद से ही इस मंदिर को चाइनीज काली माता का कहा जाने लगा और यहां पूरे विधि विधान से देवी की पूजा की जाने लगी।
चाइनीज करते हैं व्रत
नवरात्रे में कुछ चाइनीज व्रत भी रखते हैं। इसमें वे आम हिंदुओं की तरह फल और व्रत का खाना ही खाते हैं।